Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

Thalapati Vijay की अगली फिल्म को कौन करेगा डायरेक्ट जाने!

थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...

वा आज मैने पहचान न त ए नाटगी

Dahej Ka Dard 1. सारी दुनिया त लड़ा था तेरे खातिर, आज तू उन सब बाता त पल्ला न झाड़गी। र तने दूसरा मिलेगा तो के, आज तू मैने पहचान न त ए नाटगी।। 2. र जिसने तू आज पहचानने त नाटगी, र उसी के पैसा स सीखा था तूने पिज़्ज़ा बर्गर खाना। और एक बात ध्यान दे लिए, ईसा छोरा तूने दूसरा नहीं पाना।। 3. र इसा छोरा तने दूसरा नहीं पाना, जो तेरे सारे नखरे ओट था। र इब तेरे वे सोख कोन पूरे करेगा, जो तने राता न भी चॉकलेट बाट था।। 4. र म उसी दिन क्यों नी जाग्या, जब दुनिया कह थीं तूने रोंग बावली। पर मैने प्यार ए इतना कर्या तेरे त, के तेरे सच्चे सारे लगे मैने ढोग बावली।। 5. र तूने मेरे जैसा आशिक़ ना पाएगा, ना पवागा तूने इतना करण आला प्यार। यार एक बात बताओ, सच्चे प्यार की कदर क्यों ना होती यार।। 6. र मैडम मैने छोड़ के एक दिन तूने, पड़ जाएगा पछताना। Don't फिकर जो करना स करले, क्योंकि इशा छोरा तनने नहीं पाना।। Written by : PRADEEP VERMA YouTube Chennal Copyright Owner : PRADEEP VERMA