Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

Thalapati Vijay की अगली फिल्म को कौन करेगा डायरेक्ट जाने!

थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...

रिलीज से पहले ही फिल्म आदिपुरुष ने ₹800 करोड़ रूपए कमा लिए।

Adipurush : इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक फिल्म आदिपुरुष इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इस फिल्म के इंडिया में ही जहां राइट्स रिकॉर्ड ब्रेक प्राइस में बिक चुके हैं, वही अमेरिकन बॉक्सऑफिस पर भी ये फिल्म नए नए रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में आपको बताते हैं की इस फिल्म के सभी राइट्स कितने रुपए में बिके है। Film Aadipurush Star Cast ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म आदिपुरूष' मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी पर आधारित एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म होने वाली हैं। इस फिल्म में श्री राम के रोल में सुपरस्टार प्रभाष, माता सीता के रोल में कृति सेनॉन ने और रावण के रोल में सैफ अली खान नजर आने वाले है। फिल्म आदिपुरुष को जहां बड़े बजट के साथ बनाया गया हैं। वहीं फिल्म का लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और अभी तक इस फिल्म के रिलीज हुए दोनो गानों को लोगों ने काफी पसंद किया हैं। अमेरिका में फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग। इंडियन हिस्ट्री मे...