HOME Ads

5 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Daily Current Affairs.

नमस्कार दोस्तों, आज 5 मार्च 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।


Q.1 हाल ही में 'The book of Bihari literature' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(a) राखी कपूर

(b) मेघनाद देसाई

(c) अभय के

(d) अरविंद मंडलोई

Ans. अभय के।

Q.2 हाल ही में किसे BS बैंकर ऑफ़ द ईयर 2022' के रूप में चुना गया ?

a) के वेणु

b) हरि बालकृष्णन

c) डॉ महेंद्र मिश्रा

d) शशिधर जगदीशन

Ans. शशिधर जगदीशन।

Q.3 हाल ही में किसे SSB का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

a) पंकज कुमार सिंह

b) रश्मि शुक्ला

c) SL थाओसेन

d) शील वर्धन सिंह

Ans. रश्मि शुक्ला।

Q.4 हाल ही में एशियाई शतरंज महासंघ ने किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है ?

a) RB रमेश

b) डी गुकेश

c) अभिजीत कुटे

d) कोनेरू हम्पौ

Ans. डी गुकेश।

Q.5 हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया ?

a) 1 March

b) 2 March

c) 3 March

d) 4 March

Ans. 3 March
Q.6 हाल ही में जारी ब्रांड फाइनेंस 2023 रैंकिंग के अनुसार सबसे मजबूत और सबसे मूल्यवान टेलीकॉम ऑपरेटर ब्राड कौन सा है ? 

a) रिलायंस जियो

b) एतिसलात

c) स्विसकॉम

d) एयरटेल

Ans. स्विसकॉम।

Q.7 हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष चुना गया ?

(a) नील मोहन

b) जिष्णु बरुआ

c) प्रवीण शर्मा

d) शांति कुमारी

Ans. जिष्णु बरुआ।

Q.8 हाल ही में वियतनाम के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?

a) बोला तिनुबू

b) वो वान थुओंग

c) सित्विनी राबुका

d) मेटे फ्रेडरिक्सन

Ans. वो वान थुओंग।

Q.9 हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अन्तर्राष्ट्रीय धर्म - धम्म सम्मेलन का उदघाटन कहाँ किया है ?

a) इंदौर

b) भोपाल

c) नई दिल्ली

d) मुंबई

Ans. भोपाल।

Q.10 हाल ही में नागालैंड की पहली महिला विधायक कौन बनी है ?

a) सुष्मिता शुक्ला

b) नताशा पेरियानयागम

c) हेकानी जखालू

d) सुरभि जखमोला

Ans. हेकानी जखालू।

तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

No comments

Powered by Blogger.