HOME Ads

7 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Daily Current Affairs.

नमस्कार दोस्तों, आज 7 मार्च 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।


Q.1 महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) ' का पहला संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

A) साउथ अफ्रीका

B) न्यूजीलैंड

C) भारत

D) ऑस्ट्रेलिया

Ans. भारत।

Q.2 - 'द वेल्थ रिपोर्ट 2023' के अनुसार भारत विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी far?

A) दशवें

B) ater

C) पांचवे

D) तीसरे

Ans. तीसरे।

Q.3 भारतीय पुरुष 'हॉकी टीम' के नए कोच कौन बने हैं ?

A) क्रेग फुल्टन

B) कल्याण चौबे

C) दिलीप तर्की

D) रोजर बिन्नी

Ans. क्रेग फुल्टन।

Q.4 'एशियाई शतरंज महासंघ (ACF)' ने किस खिलाड़ी को वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है ?

A) नीरज चोपड़ा

B) डोनारुम्मा गुकेश

C) सुनील छेत्री

D) मनीषा कल्याण

Ans. डोनारुम्मा गुकेश।

Q.5 जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान ' कैच द रेन 2023' को किसने शुरू किया ?

A) अमित शाह

B) नरेंद्र मोदी

e) द्रौपदी मुर्मू 

D) राजनाथ सिंह

Ans. द्रौपदी मुर्मू।

Q.6 किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने 'डेंगू बुखार के उपचार के लिए भारत की पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की है ?

A) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया

B) भारत बायोटेक

C) इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ (बेंगलुरू)

D) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरालाजी

Ans. इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ (बेंगलुरू)

Q.7 केंद्र सरकार ने कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे?

A) 50

B) 60

C) 70

D) 80

Ans. 70

Q.8 फ्रेडरिक आंद्रे किस देश के क्राउन प्रिंस हैं, जो 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं?

A) बांग्लादेश

B) ब्रिटेन

C) डेनमार्क

D) गुयाना

Ans. डेनमार्क।

Q.9 किस 'मोबाइल कंपनी' ने 60 वर्षों में पहली बार अपना लोगो बदला हैं।

A) Samsung

B) Apple

C) Lava

D) Nokia

Ans. Nokia

Q.10 भारतीय घरेलू क्रिकेट 'ईरानी कप' के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने है ?

A) ऋतुराज गायकवाड

B) शुभमन गिल

C) यशस्वी जायसवाल

D) ईशान किशन

Ans. यशस्वी जायसवाल।

तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

No comments

Powered by Blogger.