थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
नमस्कार दोस्तों, आज 7 मार्च 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।
A) साउथ अफ्रीका
B) न्यूजीलैंड
C) भारत
D) ऑस्ट्रेलिया
Ans. भारत।
Q.2 - 'द वेल्थ रिपोर्ट 2023' के अनुसार भारत विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी far?
A) दशवें
B) ater
C) पांचवे
D) तीसरे
Ans. तीसरे।
Q.3 भारतीय पुरुष 'हॉकी टीम' के नए कोच कौन बने हैं ?
A) क्रेग फुल्टन
B) कल्याण चौबे
C) दिलीप तर्की
D) रोजर बिन्नी
Ans. क्रेग फुल्टन।
Q.4 'एशियाई शतरंज महासंघ (ACF)' ने किस खिलाड़ी को वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है ?
A) नीरज चोपड़ा
B) डोनारुम्मा गुकेश
C) सुनील छेत्री
D) मनीषा कल्याण
Ans. डोनारुम्मा गुकेश।
Q.5 जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान ' कैच द रेन 2023' को किसने शुरू किया ?
A) अमित शाह
B) नरेंद्र मोदी
e) द्रौपदी मुर्मू
D) राजनाथ सिंह
Ans. द्रौपदी मुर्मू।
Q.6 किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने 'डेंगू बुखार के उपचार के लिए भारत की पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की है ?
A) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया
B) भारत बायोटेक
C) इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ (बेंगलुरू)
D) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरालाजी
Ans. इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ (बेंगलुरू)
Q.7 केंद्र सरकार ने कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे?
A) 50
B) 60
C) 70
D) 80
Ans. 70
Q.8 फ्रेडरिक आंद्रे किस देश के क्राउन प्रिंस हैं, जो 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं?
A) बांग्लादेश
B) ब्रिटेन
C) डेनमार्क
D) गुयाना
Ans. डेनमार्क।
Q.9 किस 'मोबाइल कंपनी' ने 60 वर्षों में पहली बार अपना लोगो बदला हैं।
A) Samsung
B) Apple
C) Lava
D) Nokia
Ans. Nokia
Q.10 भारतीय घरेलू क्रिकेट 'ईरानी कप' के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने है ?
A) ऋतुराज गायकवाड
B) शुभमन गिल
C) यशस्वी जायसवाल
D) ईशान किशन
Ans. यशस्वी जायसवाल।
तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Comments
Post a Comment