HOME Ads

Vision Current Affairs. 8 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स

नमस्कार दोस्तों, आज 8 मार्च 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।

Vision Current Affairs

Vision Current Affairs


Q.1 हाल ही में जारी चुनावी लोकतंत्र सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा?

A) 108
B) 107
C) 180
D) 136

Ans. 108.

Q.2 हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज विभिन्न स्थानों पर सोने के भंडार पाए गए है?

A) बिहार
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) जम्मू कश्मीर

Ans. ओडिशा।

Q.3 भारत और किस देश की सेनाएं संयुक्त सैन्य अभ्यास 'FRINJEX-23' मे भाग?

A) इंडोनेशिया
B) उज्बेकिस्तान
C) अमेरिका
D) फ्रांस

Ans. फ्रांस।

Q.4 हाल ही में संतोष ट्रॉफी 2023 किसने जीती ?

A) बैंगलोर
B) सौराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) मुंबई

Ans. कर्नाटक।

Q.5 हाल ही में भारत के 81 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है?

A) विग्नेश एनआर
B) सयंतन दास
C) प्रणेश एम
D) विश्वनाथन आनंद

Ans. सयंतन दास।

Q.6 नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक कौन बनी है?

A) शैली ओबेरॉय 
B) हिमा कोहली
C) हेकानी जाखलू
D) नीमाबेन आचार्य

Ans. हेकानी जाखलू।


Q.7 हाल ही में RBI ने किस कंपनी पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

A) गूगल पे / Google Pay
B) पेटीएम / Paytm
C) अमेज़न पे / Amazon Pay
D) भारत पे / Bharat Pey

Ans. अमेज़न पे / Amazon Pay.

Q.8 हाल ही में शेष भारत की टीम ने किसे हराकर प्रतिष्ठित ईरानी कप का ख़िताब जीता?

A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) गुजरात

Ans. मध्य प्रदेश।

Q.9 हाल ही में एशिया की सबसे लंबी रेस किन दो स्थानों के बीच आयोजित हुई?

A) श्रीनगर कन्याकुमारी
B) बनारस डिब्रूगढ़
C) अहमदाबाद - मुंबई
D) विशाखापत्तनम सिकंदराबाद

Ans. श्रीनगर कन्याकुमारी।

Q.10 पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) BVR सुब्रह्मण्यम
B) शैलेश पाठक
C) राजेश मल्होत्रा
D) दिलीप तर्की

Ans. राजेश मल्होत्रा।

तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

No comments

Powered by Blogger.