थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
नमस्कार दोस्तों, आज 8 मार्च 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।
Vision Current Affairs
Q.1 हाल ही में जारी चुनावी लोकतंत्र सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा?
A) 108
B) 107
C) 180
D) 136
Ans. 108.
Q.2 हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज विभिन्न स्थानों पर सोने के भंडार पाए गए है?
A) बिहार
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) जम्मू कश्मीर
Ans. ओडिशा।
Q.3 भारत और किस देश की सेनाएं संयुक्त सैन्य अभ्यास 'FRINJEX-23' मे भाग?
A) इंडोनेशिया
B) उज्बेकिस्तान
C) अमेरिका
D) फ्रांस
Ans. फ्रांस।
Q.4 हाल ही में संतोष ट्रॉफी 2023 किसने जीती ?
A) बैंगलोर
B) सौराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) मुंबई
Ans. कर्नाटक।
Q.5 हाल ही में भारत के 81 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है?
A) विग्नेश एनआर
B) सयंतन दास
C) प्रणेश एम
D) विश्वनाथन आनंद
Ans. सयंतन दास।
Q.6 नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक कौन बनी है?
A) शैली ओबेरॉय
B) हिमा कोहली
C) हेकानी जाखलू
D) नीमाबेन आचार्य
Ans. हेकानी जाखलू।
Q.7 हाल ही में RBI ने किस कंपनी पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
A) गूगल पे / Google Pay
B) पेटीएम / Paytm
C) अमेज़न पे / Amazon Pay
D) भारत पे / Bharat Pey
Ans. अमेज़न पे / Amazon Pay.
Q.8 हाल ही में शेष भारत की टीम ने किसे हराकर प्रतिष्ठित ईरानी कप का ख़िताब जीता?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) गुजरात
Ans. मध्य प्रदेश।
Q.9 हाल ही में एशिया की सबसे लंबी रेस किन दो स्थानों के बीच आयोजित हुई?
A) श्रीनगर कन्याकुमारी
B) बनारस डिब्रूगढ़
C) अहमदाबाद - मुंबई
D) विशाखापत्तनम सिकंदराबाद
Ans. श्रीनगर कन्याकुमारी।
Q.10 पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) BVR सुब्रह्मण्यम
B) शैलेश पाठक
C) राजेश मल्होत्रा
D) दिलीप तर्की
Ans. राजेश मल्होत्रा।
तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Comments
Post a Comment