थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म "जवान" की हर रोज नई नई अपडेट आती रहती है, इसी बीच एक बड़ी ही दिलचस्प न्यूज निकल कर आई है।
Jawan Movie Update
फिल्म "पठान" में शाहरुख खान अपना जलवा देखने के बाद अब शाहरुख खान फिल्म "जवान" लेकर आ रहे है। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की जैसे "पठान" ने इंडिया में 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई की है क्या वैसे ही "जवान" भी भी बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा देगी। फिल्म "जवान" की बात करे तो कुछ दिनो पहले इस फिल्म में एक छोटे से कैमियो रोल के लिए अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था। लेकिन अब इस कैमियो रोल को एक बड़े एक्टर ने करने के लिए हां कर दिया है। फिल्म में किस बड़े एक्टर ने कैमियो करने के लिए हां किया ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Shahrukh Khan कि फिल्म में Sanjay Dutt का कैमियो रोल
लेटेस्ट खबरों के मुताबिक इस न्यूज का पता चला है की शाहरुख खान की आने वाली फिल्म "जवान" में संजय दत्त इस कैमियो रोल को करने वाले है। पता चला है की संजय दत्त ने इस रोल को ना सिर्फ करने के लिए हां किया है बल्कि इस कैमियो रोल की जल्द ही शूटिंग भी करने वाले है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर एटली कुमार को इस कैमियो रोल के लिए कास्ट करने में बहुत ही परेशानी हुई है। क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था की वे इस रोल के लिए किस एक्टर को साइन करे, भले ही ये रोल छोटा सा हो लेकिन इस फिल्म के लिए यह रोल बहुत बड़ी भूमिका पेश करेगा। आपको बता दे की संजय दत्त से पहले इस फिल्म में कैमियो रोल के लिए अल्लू अर्जुन से भी बात की गई थी, लेकिन "पुष्पा 2" की शूटिंग के बिजी शेड्यूल होने के कारण अल्लू अर्जुन इस फिल्म में ये रोल नहीं कर पाए।
Shahrukh Khan के साथ Atlee Kumar कि पहली फिल्म
शाहरुख खान की ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेधुपति, नयनतारा, योगी बाबू और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले है। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन अटली कुमार कर रहे हैं। ये फिल्म शाहरुख और एटली कुमार की पहली फिल्म होगी जिसमे वो पहली बार दोनो एक साथ काम करेंगे। एटली कुमार ने इससे पहले साउथ के सुपर स्टार थलापति विजय के साथ "थेरी" "मर्शल" "बिगिल" जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। शाहरुख खान की बात करे तो वो इस फिल्म के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म "डंकी" में नजर आएंगे।
उम्मीद है आपको शाहरुख खान की फिल्म जवान से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई होगी।

Comments
Post a Comment