थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
REALME NARZO N55 Realme हर महीने अपना कोई ना कोई Smartphone Launch करता रहता हैं। और हर बार की तरह इस बार भी Realme अपना नया Smartphone "Realme Narzo N55" ढ़ेर सारे फीचर के साथ लॉन्च कर रहा हैं। दमदार लुक, और बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन इंडिया कब लॉन्च होगा, जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। Realme narzo N55 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन • DISPLAY Realme के narzo N55 स्मार्टफोन में 1800 x 2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट के साथ 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। • PROCESSOR Realme narzo N55 में MediaTek Helio G88 12nm Processor देखने को मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 13 Realme UI 4.0 पर काम करेगा। • STORAGE Storage की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज के 2 ऑप्शन मिलते है, 4GB/64GB और 6GB/128GB का। अगर आपको ज्यादा स्ट्रोज का स्मार्टफोन चाहिए तो आप 6GB/128GB वाला खरीद सकते है। • CEMARA Realme Narzo N55 में आपको 64MP+2MP का रियर कैमरा मिलता हैं, और व...