HOME Ads

अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट रोशनी को कैसे बढ़ायें?

जब हम नई मोटरसाइकिल ख़रीदें हैं तब हमारी मोटरसाइकिल का हर एक पार्ट अच्छी तरीकें से काम करता हैं। लेकिन जैसे जैसे हमारी मोटरसाइकिल पुरानी होने लगती हैं वैसे वैसे हमारी मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स पुराने होने की वजह से काम करना कम कर देते हैं। जैसे की हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट।


अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट रोशनी को कैसे बढ़ायें?

पुरानी होने के कारण हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट धुंधली होने लगती हैं। जिसके कारण हेडलाइट की रोशनी भी कम होने लगती हैं। तो अगर आप भी अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट की कम रोशनी से परेशान हैं, तो आज की इस पोस्ट में इसी का सोल्यूशन बताने वाले हैं। और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयें तो हमें कॉमेंट ज़रूर करें।


हेडलाइट ब्लब को बदले

अगर आपकी मोटरसाइकिल की हेडलाइट भी रोशनी कम देती हैं तो आप अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट में हेलोजन ब्लब की जगह एल ई डी लाइट डलवा कर अपनी मोटरसाइकिल की रोशनी बढ़ा सकतें हैं। एल ई डी लाइट आपको आपके नज़दीक मार्केट में 250 रुपये से 5000 रुपये तक की मिल जायेगी। आप अपनी मोटरसाइकिल के हिसाब से अपनी मोटरसाइकिल में एल ई डी लाइट डलवा सकतें हैं।


Headlight blub

हेडलाइट को बदलें 


जब तक हमारी मोटरसाइकिल नई होती हैं तब उसकी हेडलाइट एक दम सही रोशनी देती हैं, लेकिन समय के साथ जैसे जैसे हमारी मोटरसाइकिल पुरानी होने लगती हैं वैसे ही उसकी हेड लाइट के शीशे पर पीलापन व स्क्रैच होने लगतें हैं जिसके कारण उसकी रोशनी कम होने लगती हैं। इसलिए हम अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट को बदल कर उसकी रोशनी को बढ़ा सकतें हैं।


Headlights price

मैकनिक से चेक करवाएँ


अगर आपकी मोटरसाइकिल नई हैं। लेकिन फिर भी हेडलाइट की रोशनी कम हैं तो आप अपनी मोटरसाइकिल की वायरिंग को किसी मैकनिक से ज़रूर से चेक करवा ले। क्योकि मोटरसाइकिल की वायरिंग में या फिर उसके चार्जर में प्रॉब्लम होने के कारण भी हेडलाइट की रोशनी कम होने लगती हैं।


Headlight price

अगर आपको हमारें द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इस बात का जवाब हमें कॉमेंट करकें जरूर बतायें। और इस तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर कर ले। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

No comments

Powered by Blogger.