HOME Ads

Ola ने लांच किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, क़ीमत जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान? एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे 146KM.

भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी ओला ने अपने 2 नए कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच किया है। जिनकी कीमत ओला ने 59,999 रुपये रखी है। कंपनी दावा करती हैं कि OLA S1 Z स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 146KM की माइलेज देगा,औरइस स्कूटर की शुरुआती कीमत केवल 59,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। Ola S1 Z के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और कीमत  को लेकर ओला ने पूरा जानकारी पहले की सांझा कर दी हैं।


Ola electric scooter


Ola S1 Z स्पेसिफिकेशन्स


ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Z स्कूटर को लॉन्च कर दिया हैजो की अलग ही शानदार लुक, एक से एक फीचर्सबेहतरीन माइलेजऔर कम कीमत के साथ लोगों की ज़्यादा जेब ढीली ना हो इन सब बातों का ध्यान रखतें हुए लांच कर दिया हैं। ओला ने अपने S1 Zइलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59,999 रखी है।


OLA स्कूटर बैटरी


Ola S1 Z और S1 Z+ दोनों ही मॉडल में पोर्टेबल बैटरी दी गई है। जिसकी मदद से आप अपने घर के टीवीपंखालैपटॉप औरमोबाइल चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Ola S1 Z एक बार चार्ज करने पर आपको 146 किमी की रेंज और 70 KM/की टॉप स्पीड देगा। Ola का यह स्कूटर उन लोगों के लिए एक दम सही हैजो बजट में एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहन कीतलाश कर रहें थे। Ola S1 Z स्कूटर की डिलीवरी 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।


Ola s1z+


स्पेसिफिकेशन

Ola S1 Z

Ola S1 Z+

कीमत (₹)

₹59,999

₹64,999

टॉप स्पीड

70 किमी/घंटा

70 किमी/घंटा

रेंज (सिंगल चार्ज)

146 किमी

146 किमी

बैटरी

पोर्टेबल बैटरी

पोर्टेबल बैटरी

मॉडिफिकेशन ऑप्शन

नहीं

पिछली सीट हटाई जा सकती है

बुकिंग अमाउंट (₹)

₹499

₹499


Ola S1 Z प्राइस


ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Z को कम बजट के साथ पेश किया है। ola के इस नए स्कूटर S1 Z की एक्स शोरूम कीमत ₹59,999 रखी गई है। इतनी कम कीमत में ओला ने स्कूटर को रोजमाररा के अपने निजी कामो के लिए परफेक्ट फीचर्स के साथ तैयार किया है.

बुकिंग कैसे करें 


ओला के नए स्कूटर S1 Z की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई हैं। अगर कोई भी ग्राहक इस स्कूटर को ख़रीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर मात्र ₹499 में बुक कर सकते हैं । लेकिन बुक करने के बाद आपको ये स्कूटर की डिलीवरी के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा क्योंकि इस स्कूटर की डिलीवरी की शुरुआत अगले साल 25 अप्रैल से होगी।


Ola S1 Z माइलेज


Ola electric scooter

Ola S1 Z अपनी कम कीमत और दमदार फीचर्स के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ हैं क्योकि इतनी सस्ती कीमत में इतना माइलेज जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की रेंज देता है। यह उन लोगों के लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन हैं जो कम खर्चे में लंबी दूरी तय करना चाहतें हैं।


इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आपको हमारें दवारा दी गई जानकारी अगर पसंद आई हैं तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। और इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर कर ले।

No comments

Powered by Blogger.