थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
Ola ने लांच किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, क़ीमत जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान? एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे 146KM.
भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी ओला ने अपने 2 नए कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच किया है । जिनकी कीमत ओला ने 59,999 रुपये रखी है । कंपनी दावा करती हैं कि OLA S1 Z स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 146KM की माइलेज देगा , और इस स्कूटर की शुरुआती कीमत केवल 59,999 रुपये एक्स - शोरूम रखी गई है । Ola S1 Z के स्पेसिफिकेशन्स , माइलेज और कीमत को लेकर ओला ने पूरा जानकारी पहले की सांझा कर दी हैं। Ola S1 Z स्पेसिफिकेशन्स ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Z स्कूटर को लॉन्च कर दिया है , जो की अलग ही शानदार लुक, एक से एक फीचर्स , बेहतरीन माइलेज और कम कीमत के साथ लोगों की ज़्यादा जेब ढीली ना हो इन सब बातों का ध्यान रखतें हुए लांच कर दिया हैं। ओला ने अपने S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर...