HOME Ads

Pranjal Dahiya Biography, Income, Boyfriend, Songs, Career

Pranjal Dahiya : आज अगर हम हरयाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप फीमेल मॉडल और डांसर की बात करें तो, हम सब की जुबान पर Pranjal Dahiya का ही नाम होगा। तो आज के इस लेख में हम आपको इसी खूबसूरत अदाकारा के बारे में बताएंगे।

Pranjal Dahiya Biography

प्रांजल दहिया ने इतने कम समय में ही कितनी ज्यादा पॉपुलर्टी हासिल की है वो सब तो आपको पता ही होगा। प्रांजल दहिया को बचपन से ही डांस और एक्टिंग करना पसंद था, और वह बड़ी होकर एक ऐक्टर्स ही बनना चाहती थी। आज प्रांजल दहिया लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। प्रांजल दहिया ने बहुत से हरयाणवी गानों में काम किया हैं। और इनके गानों ने बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए है जिसके बारे आप आगे जाएंगे।

नाम प्रांजल दहिया 
जन्म 5 मई 1996
जन्म स्थान फरीदाबाद हरियाणा 
पिता शशि दहिया
माता सीमा दहिया
प्रोफेशन हरयाणवी एक्टर्स
धर्म हिंदू
शिक्षा स्नातक
विवाहित स्थिति अविवाहित


Pranjal Dahiya Age


Pranjal Dahiya का जन्म 5 मई 1996 को फरीदाबाद हरियाणा में एक हिंदू परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम सशी दहिया और इनकी माता का नाम सीमा दहिया है। इनके दो भाई और एक बहन भी है जिनमे बड़े भाई का नाम सुशांत दहिया, छोटे भाई का नाम राहुल दहिया है और बहन का नाम नेहा दहिया है। प्रांजल की शुरुआती पढ़ाई फरीदाबाद से ही हुई है। फिलहाल 2023 में प्रांजल की उम्र 27 वर्ष है।

Pranjal Dahiya Career


प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक टोक ऐप से की थी। टिक टोक पर वह अपने डांसिंग और एक्टिंग के वीडियो बनाया करती थी। जिससे उन्होंने बहुत पॉपुलर्टी हासिल की। उसके बाद उन्होंने अक्की कल्याण के सॉन्ग में काम किया। जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया। और उसके बाद तो प्रांजल दहिया ने गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने बहुत से हिट गाने दिए जिसमें जूती काली, नाचूंगी डीजे फ्लोर पे, 52 गज का दामन, जिप्सी, और भी बहुत से हिट गानों में काम किया। आज के वक्त की बात करें तो प्रांजल दहिया एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है। ये जिस गाने में डांस करती है उस गाने को सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता हैं। टिक टोक बैन होने के बाद अब प्रांजल इंस्टाग्राम पर रील्स बना कर अपने फॉलोअर्स को एंटरटेन करती है। इसके अलावा प्रांजल यूट्यूब पर भी विडियोज बनाती है।

Pranjal Dahiya marital status


Pranjal Dahiya के मैरिटल स्टेटस की बात करे तो प्रांजल दहिया अभी सिंगल ही है। सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले Aman Jaji और Ndee Kundu के साथ रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थी। लेकिन वो सब अफवाहे ही थी। प्रांजल दहिया अभी सिंगल ही है। और वो अभी अपना पूरा ध्यान करियर पर ही लगा रही हैं।

Pranjal Dahiya Social Media Accounts


Pranjal Dahiya के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करे तो उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है प्रांजल के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स, फेसबुक पर 3 लाख 94 हजार फॉलोअर्स और यूट्यूब की बात करे तो यूट्यूब पर 1 लाख 46 हजार सब्सक्राइबर है।

Pranjal Dahiya Hit Songs


• 52 Gaj Ka Daman
• Gypsy
• Dj Pe Matkungi
• Brithday
• Tukda Dil ka
• Nangad
• Kale Ke Papa
• Kabootar
• Plazzo
• Gaadi Paache Gaadi
• Unchi Haveli
• Laada Ka Lada
• Babhi Levan Aaye
• Balam Bhartar
• Thanedar Piya
• Kaana Pe Baal
• BP High
• Baby Doll
• Tere Chakker Main

उम्मीद है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। जैसे ही प्रांजल दहिया से जुड़ी कोई भी अपडेट होगी हम यहां तुरंत अपडेट कर देंगे इसके लिए आप हमें फॉलो जरूर कर लें।


No comments

Powered by Blogger.