थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...
बॉलीवुड रीमेक पर रीमेक फिल्में बनाने में लगा हुआ हैं, और इसी साल बॉलीवुड में बहुत सी रीमेक फिल्में रिलीज हुई, और वो सभी फिल्में फ्लॉप रही। लेकिन अजय देवगन इस मामले में अपना जादू पब्लिक पर चलाने में कामयाब रहे। क्योंकि उनकी आखरी दो फिल्म 'दृश्यम 2' और 'भोला' साउथ की फिल्मों की रीमेक होने के बाद भी दोनो फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही। और अब एक बार फिर से अजय देवगन एक और रीमेक फिल्म के साथ बॉक्सऑफिस पर गर्दा उड़ाने आ रहे है।
अजय देवगन 'दृश्यम 2' और 'भोला' के बाद एक और रीमेक फिल्म ला रहे हैं। इस बार अजय देवगन गुजराती फिल्म "वश" का रीमेक बनाने वाले हैं। फिल्म 'वश' इसी साल 2023 में रिलीज हुई थी
वश
खबरों के मुताबिक अजय देवगन जल्द ही 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का रीमेक बनाने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म को कृष्णदेव याग्निक ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे और पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। imdb की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को ₹35000000 रूपए के बजट में बनाया गया था।
कब शुरू करेंगे Ajay Devgan इस फिल्म की शूटिंग
अजय देवगन जल्द ही एक गुजराती फिल्म का रीमेक बनाने वाले है, जब से ये खबर उनके फैंस को पता चली है तब से ही उनके फैंस वेट कर रहे है की कब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और कब ये फिल्म रिलीज होगी। अजय देवगन जब भी कोई फिल्म बनाते है तो इस फिल्म को अपने ढंग से और एक दम परफेक्ट बनाते है। तभी तो उनकी हर एक फिल्म बॉक्सऑफिस पर दमदार परफॉर्म करती हैं। अब देखना ये होगा की उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट होती है या फिर फ्लॉप।
स्टार कास्ट
अजय देवगन जब कोई भी फिल्म बनाते है तब वो फिल्म को एक दमदार स्टारकास्ट के साथ बनाते है। और इस फिल्म को भी अजय देवगन एक परफेक्ट स्टारकास्ट के साथ बनाने वाले है। इस फिल्म में हमे अजय देवगन के आर माधवन नजर आने वाले है, और फिल्म को डायरेक्ट विकाश बहल करने वाले हैं। जिन्होंने सुपर 30 और क्वीन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। फिलहाल इस फिल्म की स्टारकास्ट की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन की आखरी फिल्म भोला जो 30 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी। जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे तो अजय देवगन जल्द ही मैदान फिल्म में नजर आने वाले है। फिल्म मैदान बनकर तैयार है लेकिन फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को पता नही क्यों रिलीज नहीं कर रहे है। इसके अलावा अजय देवगन जल्द ही सिंघम अगेन, चाणक्य, रेड 2 में नजर आने वाले हैं। हालाकि अभी इन फिल्मों की ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने अजय देवगन की आने वाली फिल्म जो गुजराती फिल्म वश का रीमेक होने वाली है, के बारे में बताया है। जल्द ही अजय देवगन इस फिल्म पर काम शुरू करने वाले है। जहां बॉलीवुड में आ रही रीमेक फिल्में फ्लॉप होती जा रही है, वही अजय देवगन एक के बाद एक रीमेक फिल्में ला रहे हैं। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की अजय देवगन की ये फिल्म हिट होती है या फिर बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप।

Comments
Post a Comment