जूनियर एनटीआर ने किया अपनी अगली फिल्म का First Look Out.
Devara First Look Out : सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म 'NTR30' को लेकर काफी दिनों से चर्चा में थे। फाइनली सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने बर्थ डे से ठीक एक दिन पहले अपने फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है, उन्होंने अपने 40वें बर्थ डे पर अपनी अगली फिल्म NTR30 का फर्स्ट लुक और टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया है। इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर का लुक एकदम धांसू नजर आ रहा है। जिसे जूनियर एनटीआर के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
क्या है NTR30 का टाइटल।
सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी आने वाली फिल्म 'NTR30' का टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया है जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का टाइटल 'देवरा' होने वाला है। इस फिल्म को डायरेक्ट 'कोरताला शिवा' करने वाले है। 'कोरटाला शिवा' और 'जूनियर एनटीआर' दोनो ने मिलकर इसके टाइटल पर मोहर लगा दी है, साथ ही उन तमाम मीडिया रिपोर्ट को भी सच साबित कर दिया है, जो इस फिल्म के टाइटल का अंदाजा लगा रहे थे की जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR30' का टाइटल 'देवरा' होने वाला है।
कब रिलीज होगी फिल्म 'देवरा'।
सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है। जूनियर एनटीआर ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जूनियर एनटीआर अपनी इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज करने की तैयारी कर रहे है। क्योंकि जूनियर एनटीआर अपने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाना चाहते है।
कौन होगी फिल्म देवरा की हीरोइन।
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा की स्टारकास्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म की लीड हीरोइन को फाइनल कर लिया गया हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली है। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की साउथ इंडेस्ट्री में ये डेब्यू फिल्म होने वाली हैं।
JR NTR और कोरताला शिवा।
आपको बता दें की जूनियर एनटीआर, कोरताला शिवा के साथ ये दूसरी फिल्म कर रहे है। इससे पहले जूनियर एनटीआर ने कोरताला शिवा के साथ फिल्म जनता गराज में काम किया था। कोरताला शिवा इस फिल्म को पेन इंडिया रिलीज करने वाले हैं। फिल्म को लेकर एनटीआर के फैंस में उत्साह बना हुआ है। आने वाली 5 अप्रैल 2024 को फिल्म रिलीज होने वाली हैं, देखते है की फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ती है और कितने नए रिकॉर्ड बनाती है।
Post a Comment