फिल्म The Kerala Story बनी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म।
The Kerala Story : अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदानी स्टारर फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी इतनी ज्यादा विवादित है की देश में कई जगहों पर इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। वही दूसरी तरह फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्सऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। क्योंकि देश की जनता इस फिल्म की स्टोरी को काफी पसंद कर रहे है।
फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने पार किया 150 करोड़ के आंकड़े को
फिल्म 'द केरला स्टोरी' को रिलीज आज 12 दिन हो चुके है। और इन 12 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया और ₹150 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया। फिल्म ने बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़कर इस साल (2023) की दूसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गई। इसके अलावा फिल्म अभी भी बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, अगर पब्लिक के बीच इस फिल्म का ऐसा ही क्रेज बना रहा तो ये फिल्म जल्द ही ₹200 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।
फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'द केरला स्टोरी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये, शनिवार को 11 करोड़ रुपये, रविवार को 16.40 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये, मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये, बुधवार को 12 करोड़ रुपये, गुरुवार को 12.50 करोड़, इस तरह पहले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कुल 81.14 करोड़ रुपये की कमाई की।
अगले सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार को 23.75 करोड़ रुपये और दूसरे सोमवार को 10 करोड़ रुपये और दूसरे मंगलवार को 9.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, और इसी के साथ फिल्म ने 156.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
क्या है द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी
फिल्म 'द केरला स्टोरी' की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का ब्रेन वॉश करके उनको इस्लाम धर्म में कनवर्ट करवाते हैं और फिर उन्हें इस्लामिक देश अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों में भेज दिया जाता हैं। और फिर उनके साथ वहा क्या क्या होता हैं, ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है।
Post a Comment