Skip to main content

Thalapati Vijay की अगली फिल्म को कौन करेगा डायरेक्ट जाने!

थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...

जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म हीरो से जुड़ी ये 11 बातें शायद ही आपको पता होगी।

नमस्कार दोस्तो,


Jio के नए सस्ते प्लान।

 आज हम  बात करेंगे सन 1983 में आई फिल्म हीरो से जुड़े बहुत सारे unknown Fact और उसके बजट और बॉक्सऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में। अगर हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आए तो दोस्तो में शेयर जरूर करें।


Hero movie download

जैकी श्रॉफ Hero Movie Unknown Facts YouTube पर देखें।


Introduction

फिल्म हीरो एक Action Drama Romantic फिल्म थी जिसको रिलीज किया था 16 दिसंबर 1983 को, फिल्म की स्टोरी लिखी थी मुक्ता घई ने, और फिल्म डायरेक्ट ओर प्रड्यूस किया था सुभाष घई ने, फिल्म में हमे नजर आए थे जैकी श्रॉफ, मीनाक्षी शेषाद्री, सम्म कपूर, संजीव कुमार, अमरीश पुरी, रंजीत और शक्ति कपूर। और इस फिल्म को IMDb पर 6.8/10 की रेटिंग मिली हुई है।


Movies Unknown Fact


Music 🎶

फिल्म में म्यूजिक दिया था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने,ओर इस फिल्म की म्यूजिक एल्बम में 6 गाने फ़िल्म में रखे गए थे। इन गानों में लिरिक्स लिखे थे आनंद बख्शी ने, और गानों में आवाज दी थी अनुराधा पौडवाल, मनहर उधास और सुरेश वाडकारी ने। फिल्म के लगभग सभी गाने उस टाइम पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए।


Shahrukh Khan Movie "Happy New Year" Unknown Facts


Budget & Boxoffice Collection

फिल्म का बजट रखा गया था लगभग 3 करोड़ रूपए, फिल्म ने इंडिया में कलेक्शन किया 6 करोड़ 20 लाख रुपए का ओर वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया लगभग 12 करोड़ 50 लाख रूपए ओर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही।ओर सन 1983 की 5वे no. की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म रही।


Saudagar Movie Unknown Facts


Unknown Facts

Facts No. 1

इस फिल्म की स्टोरी संजय दत्त को ध्यान में रख कर लिखी गई थी लेकिन संजय दत्त की ड्रग की लत के कारण उन्हें साइन नही किया गया,ओर फिर इस फिल्म के लिए कमल हसन को अप्रोच किया गया लेकिन डेट्स ना मिलने के कारण फिल्म नहीं कर पाए।


Facts No. 2

जब संजय दत्त और कमल हसन फिल्म नहीं कर पाए, तो सुभाष घई ने कुमार गौरव से संपर्क किया। ओर सुभाष घई ने गौरव से कहा कि उसे दाढ़ी बढ़ानी होगी और अपनी बॉडी बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसके बाद गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने सुभाष घई से ज्यादा फीस मांगी।जिसे सुभाष घई ने देने से इंकार कर दिया और फिर सुभाष घई ने नए हीरो को कास्ट करने का फैसला किया। ओर फिल्म में जैकी श्रॉफ को कास्ट किया।


Facts No. 3

फिल्म हीरो जैकी श्रॉफ की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर "सुपर हिट" घोषित किया गया,जिससे जैकी श्रॉफ एक बड़े स्टार बन गए।।


Facts No. 4

फिल्म की हीरोइन के लिए सुभाष घई की पहली पसंद मून मून मेन थी। लेकिन एक नए हीरो के साथ उन्होंने काम करने के लिए मना कर दिया। ओर फिर उन्होंने मीनाक्षी शेषाद्रि को साइन कर लिया। मुनमुन सेन को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म अंदर बाहर को साइन कर लिया।


Facts No. 5

फिल्म की हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि का काम सुभाष घई को बहुत पसंद आया और उन्होंने अपनी अगली फिल्म मेरी जंग 1985 में अनिल कपूर के साथ साइन किया।ओर फिल्म मेरी जंग हिट रही।


Facts No. 6

इस फिल्म में अमरीश पुरी और उनके भाई मदन पुरी दोनो ने काम किया,लेकिन वे कभी परदे पर एक साथ नजर नहीं आए। ओर अमरीश पुरी,जिन्होंने सुभाष घई के साथ सन1982 में फिल्म विधाता में काम किया था। ओर फिल्म हीरो के बाद फिल्म मेरी जंग में भी विलन के रोल में नजर आए थे।


Facts No. 7

इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले जैकी श्रॉफ मोटरसाइकिल से गिर गए और उनके सामने के दो दांत टूट गए.


Facts No. 8

इस फिल्म में शक्ति कपूर वाले रोल के लिए पहले डैनी डेन्जोंगपा को साइन किया गया था और कुछ सीन शूट भी किए गए थे लेकिन डैनी को बाद में ये रोल पसंद ना आने के कारण फिल्म को छोड़ दिया।


Facts No. 9 

सन 1971 में, सुनील दत्त "हीरो" नाम की एक फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म को शाम बहल डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन किन्हीं करणवंश ये फिल्म नही बन पाई।


Facts No. 10

इस फिल्म के बैकग्राउंड में बजने वाली बांसुरी की धुन को जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती में भी बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में यूज किया गया था।


Facts No. 11

इस फिल्म का रीमेक आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को लेकर 2015 में बनाया गया।जिसे सलमान खान ने प्रड्यूस ओर निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया। ओर फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही।


तो दोस्तो ये थे फिल्म हीरो से जुड़े unknown Facts अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो कॉमेंट्स जरूर करें।

Comments

Popular posts from this blog

21 जनवरी 2023 डेली करेंट अफेयर्स,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,Daily Current Affairs.

  नमस्कार दोस्तों, Daily Current Affairs List आज 21/01/2023 के करेंट अफेयर्स Q.1. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ? a. ऑस्ट्रेलिया b. दक्षिण अफ्रीका c. पाकिस्तान d. इनमें से कोई नहीं Ans. दक्षिण अफ्रीका। Current Affairs 20 January 2023 Q .2. हाल ही में किसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? a. पंकज मोहन b. नितिन परांजपे c. प्रवीण शर्मा d. इनमें से कोई नहीं Ans. प्रवीण शर्मा। Q.3. हाल ही में 'नीलमणि फूकन का निधन हुआ है वे कौन थे ? a. लेखक b. कवि c. पत्रकार d. इनमें से कोई नहीं Ans. कवि। Q.4. हाल ही में ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में कौन शीर्ष पर रहे हैं ? a. जेनसेन हुआंग b. मुकेश अंबानी c. सत्या नडेला d. सुंदर पिचाई Ans.जेनसेन हुआंग Q.5. हाल ही में किस राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़ मिला है ? a. महाराष्ट्र b. राजस्थान c. छत्तीसगढ़ d. आंध्र प्रदेश Ans. छत्तीसगढ़। Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं को 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की अनु...

Virat Kohli Net Worth, House & Car Collection

आज आपको विराट कोहली की नेट वर्थ के बारे में बताने वाले है। साथ ही उनके पास कौन कौन सी लग्जरी कार है, उनके घर, और वो एक मैच की कितनी फीस लेते है। ये सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएंगी। VIRAT KOHLI विराट कोहली का जन्म 5 November 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ। इनकी शुरुआती स्कूली शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई। इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। जब ये छोटे थे तब ये अपने परिवार के साथ क्रिकेट खेलते थे। इनके परिवार की बात करे तो इनके परिवार में इनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिम्नल वकील है, और इनकी मां सरोज कोहली हाउसवाइफ है। इनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है। Virat Kohli Net Worth विराट कोहली एक इंडियन क्रिकेटर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। विराट कोहली कमाई के मामले में इंडियन क्रिकेटर की लिस्ट में सबसे आगे है। इनकी नेट वर्थ की बात करे तो फिलहाल 2023 में विराट 1000 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक है। ये सम्पत्ति उन्होंने केवल क्रिकेट खेलकर नहीं कमाई है बल्कि वो बड़े बड़े ब्रांड की ऐड भी करते हैं। जिससे आने वाले समय में ये आं...

LPG Gas Cylinder Today Price 2023, LPG Gas Cylinder के दामों में आई भारी गिरावट।

LPG Gas Cylinder Today Price 2023 क्या आप भी LPG Gas Cylinder का इस्तेमाल करते हैं, और लगातार बढ़ रहे LPG Gas Cylinder के दामों से आप भी परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद और आपको खुश करने वाली है, क्योंकि जल्द ही आपकी ये परेशानी दूर होने वाली हैं। जल्द ही LPG Gas Cylinder Price 2023 में गिरावट आने वाली हैं। LPG Gas Cylinder इस्तेमाल कर रहें लोगों को जैसे ही इस खबर का पता चला वैसे ही लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। पिछले कुछ महीनो से लगातार LPG Gas Cylinder Price में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही थी। लेकिन अब खबर ये आ रही है की जल्द ही LPG Gas Cylinder के Price में गिरावट आने वाली है।  LPG Gas Cylinder के पिछले कुछ महीनो में कितने दामों की बढ़ोतरी हुई। बढ़ते LPG Gas Cylinder Price से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। क्योंकि पिछले 1 साल में LPG Gas Cylinder के Price कहां से कहां चले गए है। ऐसे हालातों में लोगों का गुस्सा होना जायज हैं। लेकिन अब LPG Gas Cylinder की बढ़ती कीमत को कम करके सरकार ने लोगों की इस परेशानी को भी हल कर दिया है। ...