Skip to main content

Thalapati Vijay की अगली फिल्म को कौन करेगा डायरेक्ट जाने!

थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ' LEO ' की शूटिंग में व्यस्त है। साथ ही विजय की अगली फिल्म ' थलापति68 ' पर भी काम चल रहा है। विजय की 68वीं से जुड़ी अभी कुछ खबरे सामने आई हैं। इन खबरों की पुष्टि खुद थलापति विजय ने की है। आइए विस्तार से जानते हैं विजय की अगली फिल्म 'थलापति68' के बारे में। थलापति विजय के फैन उनकी फिल्म ' LEO ' का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे। इतने में ही विजय ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दे दी। विजय ने अपनी अगली फिल्म ' थलापति68 ' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक और संगीत निर्माता की जानकारी दी है। कौन करेगा 'थलापति68' को डायरेक्ट। थलापति विजय अपनी फिल्म ' LEO ' के बाद अगली फिल्म ' वेंकट प्रभु ' के साथ करेंगे। इसकी जानकारी विजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया, कि उनकी अगली फ़िल्म को 'वेंकट प्रभु' डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा इस फिल्म में युवान शंकर राजा म्यूजिक देने वाले है, इसकी जा...

15 फरवरी 2023 डेली करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Daily Current Affairs.

नमस्कार दोस्तों, आज 15 फरवरी 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।



Q.1 हाल ही में जारी विश्व खुशहाली सूचकांक 2023 में भारत कौनसे स्थान पे रहा है ? 

a) 135
b) 136
c) 134
d) 133

Ans. 136.

Q.2 हाल ही में किसे जनवरी माह के लिए मेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया ? 

a) ईशान किशन / Ishaan Kishan
b) शुभमन गिल / Shubman Gill
c) मोहम्मद सिराज / Mohd Siraj
d) डेविड कॉनवे / David conway

Ans. शुभमन गिल / Shubman Gill.

Q.3 हाल ही में किसे बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया ?

a) पेटू पावेल / Petr pawel
b) मो. शहाबुद्दीन // Mo. Shahabuddin
c) सित्विनी राबुका/ sitwini rabuka
d) हलीमा याकूब / Halima Yacoub

Ans.  मो. शहाबुद्दीन / Mo. Shahabuddin.



ALSO READ : Dhoome मूवी से जुड़े 10 फैक्ट्स, और जाने बजट और बॉक्सऑफिस कलेक्शन


Q.4 हाल ही में साइप्रस देश के नए राष्ट्रपति कौन बने ?


a) अब्देल फतेह अल सिसी / Abdel fateh el sisi

b) क्रिस हिपकिंस / Chris hipkins

c) निकोस क्रिस्टोडोलाइट्स / Nikos Christodolites

d) मेटे फ्रेडरिक्सन / Mate frederiksen


Ans. निकोस क्रिस्टोडोलाइट्स / Nikos Christodolites


Q.5 हाल ही में राष्ट्रिय उत्पादकता दिवस कब मनाया गया ?


a) 12 Feb

b) 11 Feb

c) 10 Feb

d) 9 Feb


Ans. 12 Feb.


Q.6 हाल ही में किसे UNESCO शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? 


a) पूर्णिमा देवी बर्मन / Poornima Devi Burman

b) व्लादमीर जेलेंस्की / Vladimir Zelensky

c) एंजेला मर्केल / Angela Merkel

d) स्वस्ति सिंह / Swasti Singh


Ans. एंजेला मर्केल / Angela Merkel.


ALSO READ : इस डिवाइस की मदद से आप कर सकते हैं फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग।


Q.7 Feb 2023 में किसने रिकॉर्ड 5वी बारे क्लब विश्व कप जीता ?


a) लिवरपूल liverpool

b) अल हिलाल Al hilal

c) अल नसर Al nasr

d) रियल मेड्रिड Real madrid


Ans. रियल मेड्रिड Real madrid


Q.8 भारत संयुक्त रूप से किस देश में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन करेगा ?


a) फ्रांस / France

b) मलेशिया / Malaysia

c) फिजी /Fiji

d) मॉरिशियस / Mauritius


Ans. फिजी / Fiji


Q.9 Feb 2023 में असम के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया ?


a) गुलाब चंद्र कटारिया / Gulab Chandra Kataria

b) शिव प्रताप शुक्ल / Shiv Pratap Shukla

c) बिश्व भूषण हरिचंद्रन / Biswa Bhushan Harichandran

d) ला गणेशन / La Ganesan


Ans. गुलाब चंद्र कटारिया / Gulab Chandra Kataria.


ALSO READ : पठान मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अभी तक कोन कोन सी मूवी को डायरेक्ट किया है।


Q.10 हाल ही में इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?


a) अभिषेक सिंह

b) राजेश बिंदल

c) ए बी के प्रसाद

d) इनमें से कोई नहीं


Ans. राजेश बिंदल


तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Comments

Popular posts from this blog

21 जनवरी 2023 डेली करेंट अफेयर्स,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,Daily Current Affairs.

  नमस्कार दोस्तों, Daily Current Affairs List आज 21/01/2023 के करेंट अफेयर्स Q.1. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ? a. ऑस्ट्रेलिया b. दक्षिण अफ्रीका c. पाकिस्तान d. इनमें से कोई नहीं Ans. दक्षिण अफ्रीका। Current Affairs 20 January 2023 Q .2. हाल ही में किसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? a. पंकज मोहन b. नितिन परांजपे c. प्रवीण शर्मा d. इनमें से कोई नहीं Ans. प्रवीण शर्मा। Q.3. हाल ही में 'नीलमणि फूकन का निधन हुआ है वे कौन थे ? a. लेखक b. कवि c. पत्रकार d. इनमें से कोई नहीं Ans. कवि। Q.4. हाल ही में ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में कौन शीर्ष पर रहे हैं ? a. जेनसेन हुआंग b. मुकेश अंबानी c. सत्या नडेला d. सुंदर पिचाई Ans.जेनसेन हुआंग Q.5. हाल ही में किस राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़ मिला है ? a. महाराष्ट्र b. राजस्थान c. छत्तीसगढ़ d. आंध्र प्रदेश Ans. छत्तीसगढ़। Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं को 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की अनु...

Virat Kohli Net Worth, House & Car Collection

आज आपको विराट कोहली की नेट वर्थ के बारे में बताने वाले है। साथ ही उनके पास कौन कौन सी लग्जरी कार है, उनके घर, और वो एक मैच की कितनी फीस लेते है। ये सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएंगी। VIRAT KOHLI विराट कोहली का जन्म 5 November 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ। इनकी शुरुआती स्कूली शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई। इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। जब ये छोटे थे तब ये अपने परिवार के साथ क्रिकेट खेलते थे। इनके परिवार की बात करे तो इनके परिवार में इनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिम्नल वकील है, और इनकी मां सरोज कोहली हाउसवाइफ है। इनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है। Virat Kohli Net Worth विराट कोहली एक इंडियन क्रिकेटर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। विराट कोहली कमाई के मामले में इंडियन क्रिकेटर की लिस्ट में सबसे आगे है। इनकी नेट वर्थ की बात करे तो फिलहाल 2023 में विराट 1000 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक है। ये सम्पत्ति उन्होंने केवल क्रिकेट खेलकर नहीं कमाई है बल्कि वो बड़े बड़े ब्रांड की ऐड भी करते हैं। जिससे आने वाले समय में ये आं...

LPG Gas Cylinder Today Price 2023, LPG Gas Cylinder के दामों में आई भारी गिरावट।

LPG Gas Cylinder Today Price 2023 क्या आप भी LPG Gas Cylinder का इस्तेमाल करते हैं, और लगातार बढ़ रहे LPG Gas Cylinder के दामों से आप भी परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद और आपको खुश करने वाली है, क्योंकि जल्द ही आपकी ये परेशानी दूर होने वाली हैं। जल्द ही LPG Gas Cylinder Price 2023 में गिरावट आने वाली हैं। LPG Gas Cylinder इस्तेमाल कर रहें लोगों को जैसे ही इस खबर का पता चला वैसे ही लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। पिछले कुछ महीनो से लगातार LPG Gas Cylinder Price में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही थी। लेकिन अब खबर ये आ रही है की जल्द ही LPG Gas Cylinder के Price में गिरावट आने वाली है।  LPG Gas Cylinder के पिछले कुछ महीनो में कितने दामों की बढ़ोतरी हुई। बढ़ते LPG Gas Cylinder Price से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। क्योंकि पिछले 1 साल में LPG Gas Cylinder के Price कहां से कहां चले गए है। ऐसे हालातों में लोगों का गुस्सा होना जायज हैं। लेकिन अब LPG Gas Cylinder की बढ़ती कीमत को कम करके सरकार ने लोगों की इस परेशानी को भी हल कर दिया है। ...