HOME Ads

Dhoom Movie से जुड़े 10 फैक्ट्स, और जाने फिल्म का बजट और बॉक्सऑफिस कलेक्शन।

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे फिल्म धूम से जुड़े बहुत सारे Unknown Facts और उसके बजट और बॉक्सऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में।


DHOOM movie download

Info

फिल्म धूम एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म थी जिसको रिलीज किया था 27अगस्त2004 को, फिल्म की स्टोरी लिखी थी आदित्य चोपड़ा ने और स्क्रीनप्ले लिखा था विजय कृष्णा आचार्य ने,फिल्म को डायरेक्ट किया था संजय गड़वी ने, ओर फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाया गया था, फिल्म में हमे नजर आए थे जॉन अब्राहम अभिषेक बच्चन उदय चोपड़ा ईसा देओल रिमी सेन और मनोज जोशी। ओर इस फिल्म को IMDb पर 6.7/10 की रेटिंग मिली हुई है।


Also Read : पठान मूवी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जो भी मूवी डायरेक्ट की वो सभी फिल्में रही सुपरहिट।


MUSIC 🎶

फिल्म में म्यूजिक दिया था प्रीतम चक्रवर्ती ने,ओर इस फिल्म की म्यूजिक एल्बम में सभी वर्जनों को मिलाकर टोटल 35 मिनट के 7 गाने फ़िल्म में रखे गए थे। इन गानों के लिरिक्स लिखे थे समीर ने और गानों में आवाज दी थी शंकर महादेवन, अभिजीत भटाचारीय, कुनाल गंजवाला, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, सौम्या रावी और टाटा यंग ने। ओर उस समय इस फिल्म की लगभग 22 लाख से ज्यादा कैसेट सेल की गई थी।


Also Read इस डिवाइस की मदद से आप कर सकेंगे फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग।


BUDGET

फिल्म का बजट रखा गया था लगभग 11करोड़ रुपए ओर फिल्म ने इंडिया में टोटल 31करोड़60लाख रूपए का कलेक्शन किया ओर वर्ल्डवाइड लगभग 50करोड़44लाख रूपए का कलेक्शन किया ओर फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही। ओर ये फिल्म साल2004 की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी। और इस फिल्म को टोटल 2 फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया थे।


UNKNOWN FACTS


 Facts No. 1

इस फिल्म का आइडिया आदित्य चोपड़ा को तब आया जब वह अपने पिता यश चोपड़ा द्वारा बनाई फिल्म काला पत्थर देख रहे थे। फिल्म काला पत्थर में अमिताभ बच्चन थे, जबकि इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन थे।


Facts No 2

फिल्म धूम 16 साल बाद यश राज बैनर तले बनी एक एक्शन फिल्म थी, 16 साल पहले सन 1988 मे फिल्म विजय बनाई थी और इसी बीच उन्होंने डर, महोब्बते, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है जैसी फिल्में बनाई।


Facts No 3

फिल्म धूम, धूम सीरीज की पहली फिल्म है और अब तक इस सीरीज में टोटल 3 फिल्मे बनाई गई है फिल्म धूम 2004 में, धूम 2 2006 में ओर धूम 3 2013 में,


Facts No 4

इस फिल्म में जॉन अब्राहम वाले रोल के लिए यश चोपड़ा ने संजय दत्त को साइन किया था। लेकिन डेट ना मिल पाने के कारण संजय दत्त को बाहर कर दिया गया। ओर उसके बाद सलमान खान को भी अप्रोच किया गया था ओर डेट्स की प्रोब्लम के कारण फिल्म को छोड़ दिया और तभी आदित्य चोपड़ा ने विलन के रोल के लिए एक नए यंग हीरो को लेना का फैसला किया, ओर जॉन अब्राहम को फिल्म में साइन किया।


Facts No 5

अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म से पहले बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, ओर ये फिल्म उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है और इसी तरह उनके पिता अमिताभ बच्चन की बहुत सी फिल्मे फ्लॉप होने के बाद सन 1973 में आई फिल्म काला पत्थर बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही और इन दोनों ही फिल्मों को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था

Facts No 6

यशराज फिल्म्स के साथ जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का पहली बार काम किया था। ओर ये फिल्म उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है


Facts No 7

इस फिल्म के तीन अभिनेताओं के माता-पिता येशराज फिल्म्स के साथ पहले काम कर चुके हैं,अभिषेक बच्चन के पिता, अमिताभ बच्चन और ईशा देओल की माँ, हेमा मालिनी फिल्म त्रिशूल मे और उदय चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा ने फिल्म त्रिशूल को डायरेक्ट किया।


Facts No 8

फिल्म रिलीज होने पर, फिल्म को critics के द्वारा नेगेटिव रिव्यू मिले। उसके बावजूद फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही।

 

Facts No 9

फिल्म ने जॉन अब्राहम को यंग जेनरेशन के बीच एक स्टार बना दिया।इस फिल्म में रखे गए उनके लंबे बालों वाला लुक उस समय भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ओर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था।


Facts No 10

इस फिल्म के बहुत से इंपोर्टेंट सीन गोवा के अगुआड़ा किले में शूट किए गए और इसके अलावा फिल्म मरीन ड्राइव, मुंबई में शूट की गई है


1 comment:

Powered by Blogger.