HOME Ads

9 फरवरी 2023 डेली करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Daily Current Affairs.

नमस्कार दोस्तों, आज 9 फरवरी 2023 से जितने भी करेंट अफेयर्स के Question बनते है, वो सभी आपको यहां मिलेंगे।

Q.1 हाल ही में तीसरा खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 10 से 14 फरवरी तक किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा?

A) गुलमर्ग
B) ऊधमपुर
C) लद्दाख
D) श्रीनगर 

Ans. गुलमर्ग।

• केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर, मनोज सिन्हा के साथ तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी का शुभारंभ किया।
• तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर में किया जाएगा।
• इन खेलों में देश भर से करीब 1500 एथलीट हिस्सा लेंगे।


Q.2 हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया?

A) नेपाल
B) भूटान
E) श्रीलंका
D) बांग्लादेश

Ans. श्रीलंका।

• भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्रीलंका ने नमो नमो माथा- एक सदी की ओर एक कदम थीम के तहत स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया।
• राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य उत्सव कोलंबो में गाले फेस ग्रीन में आयोजित किया गया था।
• कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में एक विशेष सांस्कृतिक कला उत्सव लंकरालंका का आयोजन किया गया।

Q.3 हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित किया है?

A) चीन
B) म्यांमार
C) मालद्वीप
D) पाकिस्तान

Ans. म्यांमार।

• म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने चार क्षेत्रों और चार राज्यों के 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है।
• 37 कस्बों में से 11 शहर सागैंग क्षेत्र से, सात चिन राज्य से और पांच मैगवे और बागो क्षेत्रों से हैं।
• चार कस्बे कयाह राज्य से हैं, दो-दो तनिथयी क्षेत्र और कायिन राज्य से और एक मोन राज्य से है।
• आपातकाल की स्थिति को छह महीने और बढ़ाने के ठीक बाद यह कदम उठाया गया है।


Q.4 हाल ही में किस देश में भूकम्प के तेज झटकों के कारण 3000 से अधिक मौतें दर्ज ?

A) सीरिया
B) तुर्किये
C) इस्राइल
D) Both A&B

Ans. Both A&B

• हाल ही में तुर्किये में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें धराशायी हो गई जिससे 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
• भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है, वहीं, घायलों का आंकड़ा 2000 के पार चला गया है।
• सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्किये में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं।
• रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप लगभग एक मिनट तक आया और इससे कई इमारतें गिर गई और कई मकानों की खिड़कियां टूट गई।

Q.5 हाल ही में MPC द्वारा सौरमंडल में किस ग्रह के आसपास स्थित 12 नए उपग्रहों की खोज करने की घोषणा की गई है?

A) मंगल
B) बृहस्पति
C) शुक्र
D) शनि

Ans. बृहस्पति।

• सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के आसपास माइनर प्लैनेट सेंटर (एमपीसी) ने 12 नए चंद्रमा खोजे गए हैं।
• इस प्रकार यह ग्रह हमारे सौरमंडल में सर्वाधिक उपग्रह वाला ग्रह बना गया है वही वर्तमान में 92 उपग्रह है।
• MPC की कक्षीय गणना पुष्टि करती है कि नई वस्तुएं बृहस्पति के चारों ओर कक्षा में हैं।


Q.6 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य के तुमकुरु में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाने को राष्ट्र को समर्पित किया?

A) तमिलनाडु
B) आंध्र प्रदेश
C) कर्नाटक
D) उत्तरप्रदेश

Ans. कर्नाटक।

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाने को राष्ट्र को समर्पित किया।
• ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री (615 एकड़ में फैली हुई है। यह लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का निर्माण करेगी।
• HAL का कारखाना हेलीकॉप्टर मरम्मत और रखरखाव के लिए वन-स्टॉप समाधान की पेशकश करने वाली भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा बनने जा रहा है।

Q.7 कौन सा देश फुटबॉल एशियाई कप 2027 की मेजबानी करेगा?

A) भारत
B) फ्रांस
C) इटली
D) सऊदी अरब

Ans. सऊदी अरब।

• एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने घोषणा की कि किंगडम ऑफ सऊदी अरब ने 1956 में अपनी स्थापना के बाद से अपने इतिहास में पहली बार 2027 के एशियाई राष्ट्र कप की मेजबानी हासिल की है।
• यह निर्णय बहरीन की राजधानी मनामा में 1 फरवरी को एशियाई फुटबॉल परिसंघ की 33वीं कांग्रेस के कार्य के दौरान हुआ।


Q.8 तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले एक मात्र भारतीय संगीतकार कौन है?

A) रिकी केज
B) A.R. रहमान
C) M.M कीरावनी
D) हनी सिंह

Ans. रिकी केज।

• भारतीय कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) ने एक और ग्रैमी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।
• 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में केज ने अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट इमर्सिव एल्बम का अवॉर्ड जीता। ये केज का लगातार दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है।

Q.9 किस राज्य सरकार ने इस्लाम नगर गाँव का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है?

A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) सिक्किम

Ans. मध्यप्रदेश।

• मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का इस्लाम नगर गांव अब
जगदीशपुर कहलाएगा। इस संबंध में हाल ही में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
• मुगलों ने बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था नाम भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नाम पहले जगदीशपुर ही था।
• इतिहासकार बताते हैं कि भारत में शासन करने के दौरान मुगलों ने जगदीशपुर का नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था।
• पिछले तीन दशक से गांव का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था।
• केंद्र की अनापत्ति के बाद राज्य सरकर के बदलने की अधिसूचना जारी कर दी।


Q.10 ‘मॉर्निंग कंसल्ट' द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 78 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता कौन बने है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) एंड्रेस मैनुअल
C) जो बिडेन
D) ऋषि सुनक

Ans. नरेंद्र मोदी।

तो दोस्तो ये थे आज के करेंट अफेयर्स, और इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

No comments

Powered by Blogger.